बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- जाम का झाम : सड़क पर ट्रैफिक पुलिस न नियम, चलती है चालकों की मनमानी हर दिन जाम से परेशान हो रहे शहरवासी, रिक्शा और ऑटो के ओवरटेक से सड़कों पर मची रहती है आपाधापी जलालपुर से एतवारी बाजार तक पैदल चलना भी हुआ मुश्किल सुबह से दोपहर 2 बजे तक जाम में पिसते रहते हैं लोग फोटो : जाम टोटो : बिहारशरीफ मोगलकुआं रांची रोड पर लगे भीषण जाम में फंसे वाहन। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। शहर का व्यस्ततम इलाका मोगलकुआं मोहल्ले के लोग मुख्य सड़क पर इन दिनों जाम की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। सड़क पर ट्रैफिक पुलिस है न नियम, बस चलती है चालकों की मनमानी और पिसते हैं आमलोग। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली, बावजूद शहरवासी हर दिन जाम से परेशान हो रहे हैं। रिक्शा और ऑटो के ओवरटेक से सड़कों पर दिनभर आपाधापी मची रहती है। इस कारण सड़क किनारे पैदल चलने में भ...