बुलंदशहर, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन के पर्व पर बहन और भाई के मिलने में सारा दिन जाम बाधा बना रहा। रोडवेज बस अड्डे पर बड़ी संख्या में यात्री पहुंचे। साथ ही नगर में प्रवेश करने वाले भूड़ चौराहे पर वाहन जाम में फंसे रहे। पूरे दिन ट्रैफिक पुलिस के साथ थाना कोतवाली नगर, देहात की पुलिस जाम को लेकर सतर्क रही। गौरतलब है कि रक्षाबंधन के पर्व पर बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधती है। रक्षा बंधन पर भाईयों के घर जाने के लिए बड़ी संख्या में बहनें घरों से निकलती हैं। बाहर से भी बहनें राखी बांधने के लिए आती हैं। कुछ निजी वाहनों का सहरा लेती हैं तो कुछ रोडवेज बस या अन्य साधनों से गंतव्य को पहुंचती हैं। बड़ी संख्या में वाहनों के निकलने से सड़कें जाम की गिरफ्त में रहती हैं। शनिवार को भूड़ चौराहा पूरी तरह से जाम की गिरफ्त में नजर आया। इसके अलावा स्याना अड्डा चौर...