पूर्णिया, नवम्बर 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।शहर में बढ़े ट्रैफिक लोड के चलते जाम की समस्या झेलना लोगों की नियती बन गई है। चौड़ी सड़कों के बावजूद कुछ जगहों पर प्राय: हर दिन जाम लगता है। जिससे राहगीरों को बेवजह परेशानी झेलने की मजबूरी बनी हुई है। शहर के कुछ स्थान यथा मधुबनी चौक, लाइन बाजार चौक के समीप, कटिहार मोड़ एवं भट्ठा बाजार जाम के मामले में वर्षों से परेशान रहा है। मधुबनी चौक के समीप दो बसों के आमने- सामने आ जाने से जाम होना स्वाभाविक हो जाता है। उसी तरह लाइन बाजार में दोपहर के वक्त प्राय: जाम की समस्या से राहगीरों का सामना होता है। इन जगहों पर सड़कें तो चौड़ी है, परन्तु इसके किनारे- किनारे अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। इसी अतिक्रमण की मार से कटिहार मोड़ एवं भट्ठा बाजार का इलाका त्रस्त है। लाइन बाजार चौक के इर्द- गिर्द सड़को...