प्रयागराज, नवम्बर 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अधिकारी आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला महिला व्यापार मंडल व प्रयाग व्यापार मंडल की ओर से सिविल लाइंस स्थित एक होटल में व्यापार मंडल की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एडीएम सिटी सत्यम मिश्र ने की। इस दौरान व्यापारियों ने जाम के झाम की समस्याओं को अफसरों को सुनाया और कटरा व चौक में वनवे व्यवस्था लागू करने की मांग की। युवा व्यापारी नेता निखिल मलंग ने कहा कि जाम के कारण अब नेतराम की कचौड़ी हो या लोकनाथ की कचौड़ी, वहां पर पहुंचना मुश्किल हो गया है। चौक में कार की बात छोड़िए, बाइक लेकर जाना कठिन है। आज सुबह पत्नी को कचौड़ी खिलाने के लिए सुबह साढ़े छह बजे जगना पड़ा। जाम के कारण कटरा से चौक जाना मुश्किल हो गया है। इससे व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। होटल कारोबारी हरजिंदर सिंह ने कहा क...