मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 23 -- मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी बन गया, मगर शहर में वेंडिंग जोन नहीं है। फुटपाथ पर सजने वाली दुकानों के कारण पीक आवर में अक्सर जाम लगता है। नतीजतन अतिक्रमण के नाम पर आये दिन उजाड़े जा रहे फुटपाथी दुकानदार भी समस्या का स्थायी हल चाहते हैं। बुधवार को हिन्दुस्तान के संवाद कार्यक्रम में फुटपाथी दुकानदारों ने कहा कि वे वेंडिंग जोन में जाना चाहते हैं, ताकि बसने-उजड़ने के बीच की थकाऊ प्रक्रिया से राहत मिल सके। 65 वर्षीय भगवान लाल महतो के मुताबिक युवावस्था से ही फुटपाथ पर कारोबार कर रहे हैं। वेंडिंग जोन में अपने स्टॉल का सपना देखा था। अब बुढ़ापा आ गया। लगता है इस जनम में दुकान का सपना पूरा नहीं होगा। चुनाव दर चुनाव जनप्रतिनिधियों ने वेंडिंग जोन निर्माण करवाने का आश्वासन दिया, पर नतीजा सिफर रहा। परिवार की दूसरी पीढ़ी ...