शाहजहांपुर, फरवरी 26 -- जिले को नगर निगम बने कई साल बीत गए, लेकिन शहर के हालात नहीं बदले, सड़कों पर जगह जगह ई रिक्शा की वजह से जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे निकल रहे आम राहगीरों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से प्लान तैयार किया गया है। शहर को जाम से मुक्त रखने के लिए आने वाले दिनों में ट्रैफिक पुलिस की ओर से अभियान चलाकर अवैध ई रिक्शा चलाने वालों पर कार्रवाई कराने के लिए टीएसआई को निर्देश दिए गए हैं। बता दें को ई रिक्शा की जाम से मुक्ति के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा बनाए गए नियमों को रिक्शा चालक धता बताकर धड़ल्ले से चल रहे हैं। नगर में जाम से मुक्ति के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रिक्शा चालकों के लिए रूट नंबर जारी करते हुए व्यवस्था लागू की, लेकिन यह कुछ ही दिनों तक चल सका। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद ...