नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- राजधानी दिल्ली में सड़क के किनारे और बीच में लगाए गए दिशा सूचक बोर्ड कई जगहों पर पेड़ों की टहनियों आदि के चलते छिप गए हैं। इन्हें लगाया तो इस तरह से जाना चाहिए कि वे दूर से ही दिखाई पड़ें और इनके चलते कोई भी वाहन चालक असमंजस में नहीं पड़े। गाड़ी चलाते हुए उसे सही जानकारी मिल जाए। लेकिन, टहनियों से ढके होने के चलते लोगों को सही जानकारी नहीं मिल रही है। कुछ जगह पर तो बोर्ड टूट चुके हैं। इन कारणों से संकेतक बोर्ड आदि जाम और हादसे की वजह बन रहे हैं। प्रस्तुत है हिन्दुस्तान टीम की एक रिपोर्ट-- लाइव -- छिपे संकेतक व टूटे बोर्ड से वाहनचालकों को परेशानी (रजनीश) स्थान : सूर्य घड़ी, बारापुला, बाहरी मुद्रिका मार्ग समय : दोपहर 12.30 बजे दक्षिणी दिल्ली के बाहरी मुद्रिका मार्ग पर सड़क संकेतों की हालत बदतर हो चली है। सराय काले खा...