भागलपुर, दिसम्बर 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम और इस कारण हो रहे वायु प्रदूषण का असर अब सीधे स्कूली बच्चों की सेहत पर दिखाई देने लगा है। रोजाना घंटों जाम में फंसने और धूल-धुएं के संपर्क में रहने से बच्चों में एलर्जी, सांस की दिक्कतें और वायरल संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं। अभिभावकों और डॉक्टरों के अनुसार पिछले कुछ महीनों में सर्दी-खांसी, बुखार, सांस फूलने और आंख-नाक में जलन जैसे लक्षण बच्चों में आम हो गए हैं। स्कूली बसों और निजी स्कूल वाहनों में सफर करने वाले बच्चों की परेशानी सबसे ज्यादा है। यही स्थिति रोजाना बाइक व स्कूटी से अभिभावकों के साथ स्कूल आने-जाने वाले बच्चों की है। लगातार शोरगुल और हॉर्न से उत्पन्न ध्वनि प्रदूषण उनकी श्रवण क्षमता को प्रभावित कर रहा है। कई अभिभावकों ने बताया कि बच्चे घर लौटने पर अक्सर सि...