बक्सर, नवम्बर 22 -- पेज-04 के लिए नगर परिषद में 19 सार्वजनिक शौचालयों का हुआ था निर्माण आधा दर्जन शौचालय का नहीं हो रहा है उपयोग उपयोग होने वालों शौचालयों की देखभाल सही नहीं फोटो-16 , कैप्सन- शहर के वार्ड नंबर-22 का जर्जर शौचालय डुमरांव, निज संवाददाता। खुले में शौच रोकने के लिए नगर परिषद ने पांच साल पहले शहर के विभिन्न वार्डों में कुल 19 सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया था। वर्तमान समय में आधा दर्जन ऐसे शौचालय हैं, जिसका उपयोग ही नहीं होता है। उपयोग में आने वाले शौचालयों की स्थिति काफी खराब है। शौचालयों की सफाई नहीं होने मोहल्लेवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक शौचालय है। वार्ड 18 के दुसाध टोली का शौचालय बना है। जिसकी टंकी भर गई है, लेकिन नगर परिषद लापरवाह बना हुआ है। मोहल्ले के निवासी सह बीजेपी नेता बिनोद पासवान ...