कन्नौज, फरवरी 17 -- कन्नौज। मिठाई बाजार गंदगी और अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहा है। नियमित सफाई न होने से दुकानों के आसपास गंदगी फैली रहती है। सड़कों पर अतिक्रमण के चलते भी ग्राहक दुकानों में आने से कतराते हैं। पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे इस कारोबार को इन स्थानीय समस्याओं की वजह से भी नुकसान हो रहा है। पिछले साल की तुलना में मिठाइयों के दामों में 20 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। दिन पर दिन घटते कारोबार से सबके मुंह में मिठास घोलने वाले मिठाई कारोबारियों के व्यापार में कड़वाहट फैल रही है। शहर की तंग गलियों में बसा मिठाई बाजार कई दुश्वारियों के चलते अपनी पहचान खोता जा रहा है। अतिक्रमण, जाम, गंदगी, आसपास पार्किंग न होने और शौचालय की कमी से लोग अब मिठाई बाजार आने से कतराते हैं। बावजूद इसके अच्छी ग्राहकी की उम्मीद से दो दर्जन से अधिक मिठाई...