मेरठ, मई 31 -- शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगरायुक्त के आदेश के बाद नगर निगम ने अभियान तेज कर दिया है। नगर निगम ने शहर की पांच सड़कें चिह्नित कर अतिक्रमण को हटाने के लिए दुकानों के आगे लाल निशान लगाने शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार को सहायक नगरायुक्त शरद पाल के नेतृत्व में प्रभारी सम्पत्ति अधिकारी भोलानाथ गौतम, पटवारी राजकुमार और प्रवर्तन दल की टीम ने छीपी टैंक शिव चौक के पास दुकानों के आग लाल निशान लगाए। दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि नुकसान से बचना है तो वह खुद अतिक्रमण को हटा लें। शहर की पांच सड़कें ऐसी हैं, जहां पूरे दिन जाम लगा रहता है। इनमें हापुड़ अडडा चौराहे से लिसाड़ी अस्थाई गेट चौराहा, बच्चा पार्क से छतरी वाला पीर होते हुए घंटाघर चौराहा, छतरी वाले पीर से जली कोठी दिल्ली रोड मंजूर चौराहा, बच्चा पार्क चौराहे से पश्चिमी कचहरी ना...