अमरोहा, नवम्बर 18 -- हसनपुर, संवाददाता। नगर के रहरा अड्डे पर जाम व अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने के लिए भारतीय किसान यूनियन भानु ने मंगलवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। समस्या समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन देते हुए जिलाध्यक्ष चंद्रदेव उर्फ चमन सिंह प्रधान ने कहा कि नगर के अति व्यस्त रहरा अड्डे पर अतिक्रमण की वजह से जाम की समस्या बनी हुई है। आए दिन हादसे हो रहे हैं। गत माह ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार किसान की मौत हो गई थी। शिकायत के बाद भी पुलिस व नगर पालिका के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ठेले व फड़ वाले सड़क के एक बड़े भाग पर कब्जा कर लेते हैं, जिससे वाहनों को आवागमन में परेशानी होती है। चंदनपुर के शुगर मिल के लिए जाने वाले गन्ना लदे वाहन भी परेशानी को और बढ़ा रहे हैं। कहा कि जाम लगने...