घाटशिला, जून 10 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा पंचायत अंतर्गत जाम्बनी गांव में आयोजित हरिनाम संकीर्तन में मंगलवार को दधि महोत्सव के साथ समापन किया गया। स्थानीय कीर्तन मंडली गाजे बाजे के साथ दोपोहर को कीर्तन मंडप से पुजारी द्वारा दधि हंडी लेकर गांव का भ्रमण किया गया। फिर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए एक-एक घर में दधि हंडी को घुमाया गया। हंडी का शुद्ध पानी प्रत्येक घरों में और लोगों पर छिड़काव किया गया। ग्रामीणों का मानना है कि उक्त दधि हंडी का पानी छिड़काव करने से परिवार में सुख शांति तथा समृद्धि बनी रहती है एवं रोग का निवारण होता है। महिलाओं ने व्रत रखकर बारी बारी से पूजा किया। एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर दधि उत्सव मनाया। इस अवसर पर भक्तों के बीच बतासा, चॉकलेट व मिठाइयां आदि का वितरण किया गया। दोपहर को भक्तों के बीच खिचड...