सीवान, नवम्बर 24 -- जामो, एक संवाददाता। गोरियाकोठी प्रखंड के जामो बाजार फतेपुर में लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से बना जामो थाना का नया मॉडल थाना भवन शुक्रवार को आमजन के लिए समर्पित कर दिया गया। थाना से जुड़े सभी कार्य इसी नए भवन से संचालित होने लगे हैं। जामो थाना का पुराना भवन जामो बाजार के मुख्य मार्ग पर स्थित एक छोटे से कमरे में वर्षों से चल रहा था। जगह की कमी के कारण पुलिसकर्मियों को रहने और काम करने में लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। कई कर्मियों को किराए के कमरों और जामो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की इमारत में रहने की मजबूरी थी। जब्त वाहनों को सड़क किनारे रखना पड़ता था, जिससे बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती थी। इन समस्याओं को देखते हुए दो वर्ष पूर्व जामो थाना को मॉडल थाना के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। ...