सीवान, फरवरी 4 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। जामो थाना क्षेत्र के बरौली - मांझी मुख्यमार्ग के भलुई गांव के समीप अनियंत्रित पिकअप ने एक किशोर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक जामो थाना क्षेत्र के भुलई गांव के नेसार अहमद का इकलौता पुत्र मुन्ना आलम 11 वर्ष बताया गया है। घटना सात बजे की बताई गई है। इधर, पिकअप को चालक सहित ग्रामीण ने पकड़ लिया। चालक को भगाने से नाराज ग्रामीणों सहित परिजनों ने बरौली मुख्यमार्ग को आगजनी करते हुए लगभग चार घंटा जाम कर जामो पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसको सूचना पाकर इंस्पेक्टर महराजगंज, जामो थाना अध्यक्ष अभिनंदन यादव, गोरियाकोठी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर नाराज ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। इधर जिला परिषद पुत्र वरुण कुमार ने पुलिस प्रशासन के सहयोग करते हुए उचित मुआवजा देने के आश्वासन के बाद जाम हटा...