सीवान, मई 5 -- सीवान। गोरियाकोठी प्रखंड के जामो बाजार के जामो पश्चिम टोला वार्ड नंबर चार और 5 में सड़क पर दिन भर गिरता रहता है। जल नल योजना का पानी सड़क पर बहने से हमेशा जल जमाव की समस्या बनी रहती है। बताया जाता है पंचायत में हर घर जल नल के तहत तो काम हो गया है लेकिन घटिया किस्म के काम होने से घर तक पहुंचने वाला पानी सड़क पर हमेशा गिर रहा है। इससे सड़क पर हमेशा जलजमाव की समस्या बनी रहती है। जलजमाव की समस्या से से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। हमेशा पानी सड़क पर गिरने से सड़क भी जल्दी खराब हो रही है। स्थानीय लोग इस विषय पर जब पंचायत प्रतिनिधि से बात करते है वे आश्वाशन देते हैं, जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा। कुछ लोगों का कहना है सड़क पर पानी गिर रहा है लेकिन नाला जाम हो जाने से पानी का निकासी भी नहीं होता है। स्थानीय मंटू गुप्ता, इश...