सीवान, जुलाई 14 -- बड़हरिया/जामो, एक संवाददाता। जामो थाना क्षेत्र के बलडीहा गांव में एक पोखरे में नहाने के दौरान दो बच्चों की जान शनिवार की देर शाम चली गई। दोनों बच्चे बलडीहा गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी मनोज राय के पुत्र बबलू कुमार 14 वर्ष और श्रीभगवान राय के पुत्र नितिन कुमार 17 वर्ष हैं। दोनों बच्चे एक दूसरे के दोस्त थे। इधर साथ नहा रहे बच्चों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। जब परिजन सहित ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे तबतक बच्चे डूब चुके थे। इधर ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद शव को पोखरे से खोज कर बाहर निकला। जिसकी सूचना जामो पुलिस को दी गई। घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर पंचनामा बनाकर दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों बच्चों के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद में अं...