सीवान, सितम्बर 24 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जामो थाना क्षेत्र के हेतिमपुर कुर्मी टोला गांव में सोमवार को गोली व चाकू मारकर पति-पत्नी हत्याकांड मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुल चार आरोपियों को घटना के पांच घंअे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में दो महिला सहित कुल चार लोग शामिल हैं। पुलिस की मानें तो घटना में शामिल छोटेलाल प्रसाद के पुत्र विरेश कुमार उर्फ दीपक, विकास कुमार, पत्नी व बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सभी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है। एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि इस हत्याकांड के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल टीम का गठन हाराजगंज के एसडीपीओ अमन के नेतृत्व में किया गया था। इस टीम ने चंद घंटों में ही सभी को गिरफ्तार कर लिया। यही नहीं जिस कार से आकर घटना को अंजा दिया गया था, उसको भी बरामद...