कोडरमा, जुलाई 22 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। समर्पण संस्था द्वारा मंगलवार को प्रखंड के जामु पंचायत के ग्राम बिंडा में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस जागरुकता कार्यक्रम में कलाकारों ने मनोरंजक और प्रभावशाली तरीके से मंचन कर ग्रामीणों को झारखंड सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कलाकारों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना, पेयजल एवं स्वच्छता अभियान, आवास योजना, कृषि यांत्रिकीकरण योजना, श्रमिक पंजीकरण एवं सामाजिक सुरक्षा योजना जैसी योजनाओं के प्रति जागरूक करना है। नुक्कड़ नाटक में समर्पण संस्था के मंटू तुरी, रजनी कुमारी, ज्ञान कुमार, विनीता कुमारी, उजाला कुमारी और कविता कुमारी ने कलाकारों की भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...