गोरखपुर, जून 13 -- ब्रह्मपुर/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा थानाक्षेत्र के नई बाजार-घटुलीघाट रोड निवासी 30 वर्षीय रंगलाल उर्फ डब्बू पाल पुत्र स्व. रामबेलास की शुक्रवार को जामुन के पेड़ से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रंगलाल शुकुलजोत के पास एक बागीचे में जामुन तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था। अचानक वह पेड़ से नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे प्राइवेट डॉक्टर के पास गए, जहां से जिला अस्पताल से मेडिकल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। रंगलाल अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। वह अविवाहित था। मां मीरा देवी, भाई संगमलाल व रतन पाल सहित परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...