प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 12 -- मानिकपुर थाना क्षेत्र के कुशाहिलबाजार गांव निवासी पिन्टू सरोज की 10 वर्षीय बेटी राधिका बच्चों संग पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़कर खा रही थी। एक जामुन उसके गले में फंस गई तो उसका सांस लेना मुश्किल हो गया। इससे वह असन्तुलित होकर पेड़ से गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। घबराए परिजन उसे सीएचसी लाए। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया। प्रधान प्रतिनिधि अमित यादव घायल को सीएचसी से प्रयागराज ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...