भभुआ, जून 5 -- (पेज तीन) भभुआ। सोनहन थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में एक किशोरी जामुन के पेड़ की डाली से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां के चिकित्सक द्वारा इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, घायल 13 वर्षीया सुषमा कुमारी सोनहन थाना क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी गोलू बिन्द की पुत्री है। बताया जाता है गुरुवार को सुषमा कुमारी अपने घर के पास एक जामुन के पेड़ पर चढ़कर फल तोड़ रही थी। इसी दौरान वह जामुन के पेड़ की डाली से अनंत्रित होकर नीचे गिरकर घायल हो गई। मारपीट कर युवक से 15 हजार रुपए छिने चैनपुर। थाना क्षेत्र के खुर्दे सिवाना में बदमाशों ने एक युवक को मारपीट कर उससे 15 हजार रुपए छिन लिए। पीड़ित सिंटू बिंद खुर्दे गांव का रहने वाला है। बताया गया है क...