गंगापार, जुलाई 8 -- पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। खीरी थाना क्षेत्र के इटवा खुर्द गांव में मंगलवार दोपहर एक महिला जामुन तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ कर जामुन तोड़ रही थी अचानक गिर जाने से उसकी मौत हो गई। इटवा खुर्द गांव निवासिनी 42 वर्षीया कलावती पत्नी धर्मेंद्र आदिवासी मंगलवार दोपहर अपने घर से तीन किलोमीटर दूर स्थित गांव धनेष्ठा अपनी एक बच्ची और भतीजे के साथ किसी काम से गई थी। रास्ते में जामुन का पेड़ देखकर वह जामुन तोड़ने के लिए चढ़ गई और अचानक डाल टूट जाने से वह जमीन पर गिर गई। मौके पर मौजूद बेटी और भतीजे ने चीख पुकार किया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। भारी संख्या में इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने तत्काल स्थानीय डॉक्टर को बुलाकर महिला का चेकअप करवाया। डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। तब ग्रामीणों ने घटना की सूचना महिला के घरवालों सहित स...