सहारनपुर, जून 30 -- छुटमलपुर। थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव सरदाहेड़ी में जामुन तोड़ने को लेकर बच्चों में हुए विवाद के बाद बड़ों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर पथराव कर दिया। इसमें दोनों पक्षों के 22 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराने के बाद मेडिकल कराया। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। गांव सरदाहेडी में जामुन तोड़ते समय बच्चों में झगड़ा हो गया। बच्चों की लड़ाई का पता परिजनों को चला तो उनके के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इसके साथ ही दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भागकर जान बचाई। खूनी संघर्ष ...