गोंडा, जून 21 -- परसपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम भौरीगंज के मंगलौसा में शुक्रवार देर शाम दो बच्चों के बीच जामुन तोड़ने के विवाद में लाठी-डंडे व धारदार हथियार से लैस एक सम्प्रदाय के दर्जनों लोगों ने दूसरे समुदाय के घर पर धावा बोल दिया। अपशब्द कहते हुए मारने के लिए हमलावर हो गए। गृहस्वामी के साथ महिलाएं व बच्चों ने घर के अंदर छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना पर थाने की फोर्स पहुंचने के पूर्व हमलावर धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। मामला दो सम्प्रदाय से जुड़ा होने से गांव में अफरा-तफरी जैसा माहौल रहा। देर रात गृहस्वामी के तहरीर पर थाने में दर्जन भर नामजद व अज्ञात पच्चीस लोगों के विरुद्ध बलवा, धमकी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ है। इंस्पेक्टर हेमंत गौढ़ ने बताया कि मामले में फुरकान समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, अन...