भागलपुर, जून 26 -- बिहपुर,संवाद सूत्र। प्रखंड अंतर्गत झंडापुर गांव के एक युवक की करंट लगने का मामला सामने आया है। जिसमे झंडापुर पंचायत के वार्ड नंबर तीन निवासी अशोक सिंह के पुत्र सौरव कुमार 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया गया है कि चोरहर ढाला के पास जामुन तोड़ने के लिए पेर पर चढ़ा था, वहीं से बिजली का तार गुजरे रहा था। हवा चलने के दौरान झटके लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं मौजूद लोगों के मदद से बिहपुर सीएचसी में उपचार कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...