लखीसराय, फरवरी 2 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नया टोला सलेमपुर के ग्राउंड पर गत शुक्रवार की रात में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के खेले गए रोमांचक फाइनल मैच में जामुन टोला की टीम ने नया टोला सलेमपुर को हरा कर कप पर कब्जा किया। विजेता टीम ने पहले खेलकर 101 रन बनाए। शाहनवाज ने 27 रन बनाए और 4 विकेट लिए। उन्हें मेन आफ द मैच का पुरस्कार मिला। जवाब में सुपर ओवर में विजेता टीम ने लक्ष्य प्राप्त कर लिया। नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सजन कुमार, वार्ड पार्षद अभिषेक आनंद, अनिल कुमार सिंह उर्फ टुनटुन सिंह, कृष्ण कुमार केडिया, अमरजीत कुमार, अंपायर सत्येंद्र मिश्रा, अमर, नवनीत आदि ने विजेता व उप विजेजा कप के साथ पदक का वितरण किया। हन्नान, सुजीत, राम कुमार आदि ने सहयोग किया। फोटो 20 विनर कप के साथ विजेता टीम।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...