कौशाम्बी, जून 25 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी इलाके के एक गांव में जामुन खिलाने के बहाने निर्जन स्थान पर ले जाकर पड़ोसी युवक ने बालक से दुराचार का प्रयास किया। लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया। मुकदमा कायम कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। करारी क्षेत्र का एक सात वर्षीय बालक सोमवार की दोपहर साथी बच्चों के साथ घर के समीप खेल रहा था। इस दौरान पड़ोसी युवक ने उसे जामुन खिलाने का झांसा दिया और इलाके के रक्सवारा गांव की तरफ निर्जन स्थान पर ले गया। वहां आरोपी ने बालक के कपड़े उतार डाले। उसके साथ वह दुराचार का प्रयास कर रहा था, तभी आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों की नजर पड़ गई। लोगों को दौड़ते हुए आता देख आरोपी फरार हो गया। उसे दौड़ाकर पकड़ने का भी प्रयास किया गया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। कुछ लोगों ने फोन कर घटना की जानकारी बालक के...