समस्तीपुर, सितम्बर 6 -- चकमेहसी। चकमेहसी थाना क्षेत्र के बेलसंडी पंचायत के बेलसंडी डबरी चौर में शनिवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। चौर में खेत से घास लाने जाने के क्रम में स्थानीय लोगों ने शव को पेड़ से लटका देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर चकमेहसी थाना अध्यक्ष मनीष कुमार, एसआई सब्बीर खान, एएसआई संजीव कुमार सिंह सहित पुलिस मौके पर पहुंचे। इस दौरान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि घटनास्थल पर युवक की पहचान नहीं हो सकी। बाद में पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर अपने कब्जे में लेकर थाना पहुंची। जहां मृतक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जितवरिया पंचायत के वार्ड 9 बकेनिया टोला के नागेंद्र महतो का पुत्र मिथिलेश कुमार (24) के रूप में हुई। मृतक के भाई ने थाना पर पहुंच कर इसकी पुष्टि की। घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार पेड़ से उजला गमछा ...