बागपत, जुलाई 4 -- गांगनौली गांव में बच्चों के लिए जामुन के पेड़ पर चढ़ी महिला की गिरने से मौत हो गई जबकि गांव के अन्य दो लोग भी घायल हो गए। मृतक महिला के परिजनों ने शव को बिना किसी कार्रवाई के सुपुर्दे-ए-खाक किया। दोघट थाना क्षेत्र के गांगनौली में पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ रही महिला पेड़ टूटने से जमीन पर गिर गई। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांगनौली गांव निवासी रहमान ने बताया कि उसकी पत्नी साहिरा 27 वर्ष पड़ोस की चार महिलाओं के साथ गांव के बाहर खेत में स्थित जामुन के पेड़ पर चढ़कर बच्चों के लिए जामुन तोड़ रही थी। जामुन तोड़ने के दौरान पेड़ की डाली पर चढ़ते ही टूट गई, जिससे वह जमीन पर गिर गई। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण महिला की मौत हो गई। परिजनों ने बिना प...