कोडरमा, जून 13 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र में गुरुवार को ग्राम करचैता में जामुन के पेड़ से गिरने पर एक 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान सचिन कुमार (पुत्र शिवदानी प्रसाद यादव) के रूप में की गई है, जो ग्राम करचैता का निवासी था। जानकारी के अनुसार, सचिन दोपहर में अपने दोस्त के साथ गांव के पास जामुन तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था। इस दौरान अचानक पेड़ की टहनी टूट गई, जिससे सचिन नीचे गिर पड़ा और बेहोश हो गया। उसके साथ मौजूद दोस्त ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बेहोशी की हालत में सचिन को आनन-फानन में कोडरमा अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सचिन अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। परिवार ने पहले ही एक बच्ची को गोद ले रखा था। सचिन के पिता दिल्ली में कार्यरत हैं...