गढ़वा, जून 21 -- कांडी, प्रतिनिधि। कांडी के राणाडीह गांव निवासी सूर्यदेव मेहता के पुत्र व राणाडीह पंचायत के वार्ड सदस्य सुधा देवी के 48 वर्षीय पति अवनेंद्र मेहता की मौत जामुन के पेड़ से गिरने से हो गई। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम अपने घर के पास जामुन के पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ रहा था। उसी दौरान पैर फिसलने से वह पेड़ से लगे अपने घर के क्षत पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद जयनगरा गांव स्थित एक निजी क्लीनिक में उसका प्राथमिक इलाज कराया गया। वहां से उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए रेफर कर दिया गया। उसके बाद परिजन डॉल्टनगंज ले जा रहे थे। उसी क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। खेती बारी कर परिवार का भरण पोषण करता था। वह अपने पीछे पत्नी व दो नाबालिग पुत्र छोड़ गये हैं। मृतक की पत्न...