कौशाम्बी, जुलाई 6 -- जामुन के पेड़ से गिरकर जख्मी हुए कोखराज थाना क्षेत्र के जलालपुर टेंगाई गांव निवासी युवक की रविवार सुबह मौत हो गई। उसे प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोखराज थाना क्षेत्र के जलालपुर टेंगाई गांव का सुमित कुमार (22) खेती के काम में पिता राकेश धर का हाथ बंटाता था। बुधवार की सुबह वह गांव के बाहर लगे पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ रहा था। इस दौरान डाल टूटने की वजह से नीचे गिरकर घायल हो गया था। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी युवक को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां से प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख उसी रोज डॉक्टरों ने एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया था। हालांकि, परिवारवालों ने उसे प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां रविवार की सुबह उसकी सांसें थम गईं। परिवार को ढांढ़स बंधाने के लिए ...