देवरिया, अप्रैल 27 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कंचनपुर चट्टी मोड पर सड़क के किनारे जामुन के पेड़ में शनिवार को अचानक आग लग गयी। जिससे पेड़ धू-धू कर जलने लगा। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। कसया- देवरिया मार्ग के कंचनपुर चट्टी मोड़ के समीप रोड के किनारे लगे एक जामुन के पेड़ में शनिवार का अचानक आग लग गई, जिससे पेड़ धू- धू कर जलने लगा। आग लगने के बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गई, लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे और इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...