मऊ, जून 15 -- चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र के ग्राम अल्देमऊ में शनिवार की सुबह जामुन का पेड़ काटने का विरोध करने पर विपक्षियों ने दंपति की पिटाई कर दी। इस बाबत पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में केश दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम अल्देमऊ निवासी अनील कुमार सिंह पुत्र स्व.धनीराम ने तहरीर में बताया कि विपक्षी संजीव कुमार, राणा प्रताप जामुन का पेड़ काट रहे थे। जिसका हमारी पत्नी कृषणकांती देवी विरोध कर रही थी। जिसके चलते विपक्षीगण महिला को मारने पीटने लगे। जिसे देख बचाव में पहुंचे पति अनिल सिंह को भी मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध केश दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...