घाटशिला, दिसम्बर 10 -- बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के माटिहाना पंचायत अंतर्गत जामिरडीहा गांव में जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए मंगलवार को 15वें वित्त आयोग की योजना के तहत स्वीकृत पक्की नाली निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। जिला परिषद सदस्य फूलमनी मुर्मू ने मुख्य सड़क से लेकर सुबोध मांडी के घर तक बनने वाली इस नाली निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। ज़िला परिषद सदस्य ने बताया कि इस नाली के निर्माण से गांव में जल निकासी की पुरानी समस्या का समाधान हो जाएगा, जिससे क्षेत्र में स्वच्छता और बेहतर स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर मुखिया राम मुर्मू, प्रतिनिधि शंकर मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य राहुल बाजपेई, कलन महतो, रवीन टुडू, आकुल राणा, सोमनाथ राणा, विश्वजीत राणा, भातुर महंती समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थ...