नई दिल्ली, जनवरी 16 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी में छह दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कश्मीर के अनंतनाग, बारामूला, बडगाम, कुपवाड़ा, पुलवामा और श्रीनगर जिले से 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के 132 युवा हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक संवाद, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, नेतृत्व कार्यशालाएं, करियर परामर्श, संस्थागत भ्रमण और राष्ट्रीय विकास से जुड़े कार्यक्रम होंगे, ताकि युवाओं को विविध क्षेत्रों में जानकारी और अनुभव मिल सके। भारत सरकार के गृह मंत्रालय और युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय ने जामिया हमदर्द को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत-वतन को जानो' 6वें कश्मीरी युवा विनिमय कार्यक्रम की मेजबानी के लिए चुना है। रजिस्ट्रार कर्नल ताहिर मुस्तफा ने इसे विश्वविद्यालय पर जताए गए विश्वास का प्रतीक बताते हुए कहा कि जामिया ...