नई दिल्ली, जून 28 -- SDM Nikita Sharma: उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक सेवा में कार्यरत एसडीएम सदर मुजफ्फरनगर, निकिता शर्मा पर राज्य सरकार के ही एक कैबिनेट मंत्री ने जमीन माफियाओं के साथ शामिल होने का आरोप लगाया है। राज्य के लोक निर्माण मंत्री अनिल कुमार ने सीधा आरोप लगाया है कि शर्मा ने जमीन माफियाओं के साथ मिलकर गैरकानूनी प्लॉटिंग को बढ़ावा दिया है, जो योगी सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति के बिल्कुल खिलाफ है। इस शिकायत के बाद राज्य सरकार ने जिला अधिकारी उमेश मिश्रा को निर्देश दिया है कि इस मामले की औपचारिक जांच शुरू की जाए। फिलहाल यह जांच जिला स्तर पर जारी है और जल्द ही रिपोर्ट सौंपे जाने की संभावना है।आरोपों को निकिता शर्मा ने किया खारिज हालांकि एसडीएम निकिता शर्मा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। मीडिया से बात करते हुए उन...