हिन्दुस्तान संवाददाता, मई 13 -- दिल्ली के मशहूर जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के एक छात्र की बिहार के पश्चिम चंपारण (बेतिया) जिले में हत्या कर दी गई। वारदात गौनाहा के मर्जदी गांव के सरेह में सोमवार दोपहर को हुई। जमीन विवाद में पट्टीदारों ने 24 वर्षीय छात्र इंजमामुल हक को सीने में चाकू घोंपकर मार दिया। उसे बचाने में दो अन्य लोग भी घायल हुए। दोनों पक्षों के बीच बीत दो दशकों से 10 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसे लेकर पहले भी झगड़े हो चुके हैं। परिजन ने बताया कि इंजमामुल, असीम अहमद एवं वसीम अख्तर के साथ सोमवार को अपने गांव माधोपुर से 5 किलोमीटर दूर मर्जदी सरेह में खेत देखने गया था। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उस पर हमला कर सीने में चाकू घोंप दिया। वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। उसे बचाने आये असीम एवं वसीम भी मामूली रूप ...