नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) के बैच 2026 के प्लेसमेंट्स ने शुरुआत हो गई है। विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की ओर से छात्रों को अग्रणी बहुराष्ट्रीय कंपनियों से प्रतिष्ठित नौकरी ऑफर मिलने की जानकारी दी गई। बी.टेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग के एक छात्र को एक निजी कंपनी से 18 लाख प्रति वर्ष वेतन के साथ सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट इंजीनियर के पद के लिए प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) मिला। इसी क्रम में चार अन्य बी.टेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग छात्रों को एक बैंक ने 16 लाख प्रति वर्ष पैकेज के साथ चुना। बी.टेक इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन के एक छात्र को कंपनी से 11.89 लाख प्रति वर्ष पैकेज के साथ पीपीओ प्राप्त हुआ। इसके अलावा, बी.टेक और एम.टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तीन छात्रों का चयन भी एक निजी कंपनी में हु...