नई दिल्ली, जनवरी 12 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया में रन फॉर स्वदेशी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के गेम्स एंड स्पोर्ट्स विभाग द्वारा नवाब मंसूर अली खान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य छात्रों और युवाओं को स्वदेशी, आत्मनिर्भरता और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. मज़हर आसिफ ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद की शिक्षाएं आज भी पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के मूल्य केवल आर्थिक नहीं, बल्कि नैतिक और सामाजिक चेतना से भी जुड़े हैं। 'रन फॉर स्वदेशी' जैसे आयोजन युवाओं में अनुशासन, फिटनेस, टीमवर्क...