नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के नए परीक्षा नियंत्रक प्रो. एहतेशामुल हक ने कहा कि परीक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए एक शिकायत प्रणाली विकसित की जाएगी। यह छात्रों की परीक्षा संबंधी सभी शिकायतों का ऑनलाइन समाधान करेगी। जामिया के नव नियुक्ति कार्यवाहक परीक्षा नियंत्रक प्रो. हक वर्तमान में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर हैं उन्होंने इससे पहले छह वर्षों से अधिक समय तक विश्वविद्यालय में परीक्षा संबंधी प्रमुख पदों पर कार्य किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...