नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) की एक महिला डे-स्कॉलर छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताते हुए कहा है कि विश्वविद्यालय की प्रॉक्टोरियल और सुरक्षा टीमों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जामिया नगर पुलिस स्टेशन को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, छात्रा की शिकायत पर सोमवार को संबंधित धाराओं के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी इस समय पुलिस हिरासत में है और मामले की जांच चल रही है। जेएमआई के सुरक्षा सलाहकार और चीफ प्रॉक्टर पुलिस के साथ समन्वय कर रहे हैं और इस मामले में हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं ताकि आरो...