नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। जामिया मिलिया इस्लामिया में 27 अप्रैल की देर रात करीब 9.30 बजे कश्मीरी मूल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और संबंधित धारा में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी जामिया में ही रसोईया का काम करता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 24 वर्षीय छात्रा मूलत: कश्मीर की रहने वाली है और ओखला में रहती है। वहीं, 22 वर्षीय आरोपी आबिद नूहं का रहने वाला है। आबिद जामिया विश्वविद्यालय की मेस में काम करता है। रविवार देर रात जामिया नगर थाना पुलिस को विश्वविद्यालय के गेट नम्बर-8 पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की सूचना मिली थी। सोमवार सुबह छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने घर जा रही थी। इसी दौरान आरोपी ने उसे...