नई दिल्ली, मार्च 6 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जामिया मिल्लिया इस्लामिया में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की इकाई द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिंदू और मुस्लिम छात्रों के साथ-साथ संस्थान के अध्यापकों ने भी भाग लेकर रंगों के इस उत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और आपसी सौहार्द तथा भाईचारे का संदेश दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने मिलकर होली के गीत गाए, पारंपरिक मिठाइयों का आनंद लिया तथा रंग-गुलाल के साथ एक दूसरे के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना को उजागर किया। एबीवीपी जामिया इकाई अध्यक्ष नासिर खुर्शीद ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जामिया के भीतर एक सकारात्मक माहौल बने, जहां सभी छात्र-छात्राएं और हमारे समर्पित अध्यापक एक-दूसरे के त्योहारों में सहभागी होक...