अलीगढ़, नवम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी क्रिकेट पवेलियन पर आयोजित नॉर्थ ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में जामिया मिलिया इस्लामिया और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, हरियाणा के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। जिसमें जामिया मिलिया विवि में शानदार जीत दर्ज की। विजेता टीम को एमएलसी प्रोफेसर तारिक मंसूर ने सम्मानित किया। कुरुक्षेत्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 143 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से यशवर्धन ने 28 गेंदों पर 45 रनों की उपयोगी पारी खेली, जबकि हर्षित शर्मा ने 30 गेंदों पर 37 रन बनाकर योगदान दिया। जामिया मिलिया की ओर से गेंदबाज़ी में मोहम्मद कैफ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में केवल 16 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए। उनकी कसी हुई ग...