नई दिल्ली, फरवरी 15 -- जामिया मिलिया इस्लामिया ने शुक्रवार को कथित तौर पर कैंपस में विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले 17 छात्रों की एक लिस्ट लगाई, जिसमें यूनिवर्सिटी के एंट्री गेट के बाहर उनकी तस्वीरें और फोन नंबर लिखे हुए थे। लिस्ट में उनके घर का पता और वे किस छात्र संगठनों से जुड़े हैं, उसका भी उल्लेख किया गया था। छात्रों ने दावा किया कि बाद में प्रशासन ने उनके द्वारा भेजे गए कानूनी नोटिस और कड़ी प्रतिक्रिया के बाद इस लिस्ट को हटा दिया। टीओआई के अनुसार, यह कदम यूनिवर्सिटी द्वारा धरना-प्रदर्शन के दौरान एक दर्जन से अधिक छात्रों को निलंबित करने के एक दिन बाद उठाया गया है। लिस्ट में शामिल एक छात्र जिसकी तस्वीर लगाई थी, उसने कहा, 'जामिया प्रशासन एक तरह से टारगेट कर रहा है। लिस्ट में हमारी कॉन्टैक्ट जानकारी, पते और तस्वीरें शामिल हैं। उन्हो...