नई दिल्ली, मई 14 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जामिया मिल्लिया इस्लामिया के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर जामिया स्कूलों के कक्षा 12 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलपति प्रो. मज़हर आसिफ और जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलसचिव प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिजवी ने दोपहर औपचारिक रूप से परिणाम जारी किए। इस वर्ष कक्षा 12 की परीक्षा में कुल 905 छात्र शामिल हुए। प्रो. आसिफ ने कहा कि सभी छात्रों और उनके अभिभावकों की कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और लगन तीनों स्ट्रीम में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्पष्ट है। यह जानकर विशेष रूप से खुशी हुई कि एक छात्रा ने कला स्ट्रीम में टॉप किया है और वाणिज्य स्ट्रीम में दूसरा और तीसरा स्थान भी हमारी लड़कियों ने हासिल किया है। इसी प्रकार विज्ञान स्ट्रीम में दूसरा टॉपर भी ...