नई दिल्ली, मई 14 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) विषय पर तीन सप्ताह का शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम (एसटीटीपी) आयोजित किया जा रहा है। यह कोर्स 1 से 19 जुलाई 2025 तक चलेगा। विश्वविद्यालय इसे हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों) में संचालित करेगा। इस 50 घंटे की ट्रेनिंग में 20 घंटे की थ्योरी क्लासेस और 30 घंटे की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग शामिल है। कार्यक्रम को पांच प्रमुख मॉड्यूल्स में विभाजित किया गया है। इनमें एआई व पायथन प्रोग्रामिंग की मूल बातें, पायथन के साथ अप्लाइड डाटा साइंस, मशीन लर्निंग एल्गोरिदम्स, डीप लर्निंग फॉर कंप्यूटर विजन (केरस और ट्रांसफ्लो के साथ) और डीप लर्निंग फॉर एनएलपी (केरस और ट्रांसफ्लो के साथ) शाम...