नई दिल्ली, फरवरी 15 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जामिया मिल्लिया इस्लामिया प्रशासन की ओर से 17 छात्रों को निलंबित किए जाने के बाद विश्वविद्यालय में विरोध तेज हो गया है। इस कार्रवाई के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने 17 फरवरी को कक्षाओं के पूर्ण बहिष्कार का आह्वान किया है। आइसा द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक कई विभागों के छात्रों ने कक्षाओं से दूरी बनाने की घोषणा की है। जिन विभागों ने अब तक इस बहिष्कार में शामिल होने की घोषणा की है, उनमें समाजशास्त्र, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, भूगोल, सेंटर फॉर कल्चर, मीडिया एंड गवर्नेंस, हिंदी विभाग सहित अन्य शामिल हैं। आइसा ने जामिया के अन्य विभागों के छात्रों से भी इस आंदोलन में शामिल होने और 17 फरवरी को कक्षाओं के बहिष्कार के आह्वान का समर्थन करने की अपील की है। संगठन ने प्रशास...